Ashta News

अदालत चौराहे पर देश प्रेम की भावना के साथ हुआ ध्वजारोहण

आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश से राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी जीवन सिंह वर्मा के कर कमलों से स्थानीय अदालत चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, ध्वज वंदन और राष्ट्रीय गान के सस्वर पाठ के साथ ही उपस्थित जन ने देश भक्ति के गगन भेदी नारों के साथ देश के जन गण और तंत्र को मजबूत करने की शपथ ली ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा की स्वतंत्रता मिल जाने के बाद हमारे राष्ट्र निर्माताओं ने संविधान सभा का गठन कर भारत के भविष्य को दृष्टिगत रख कर गहन विचार विमर्श के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ सविंधान डॉ भीमराव अंबेडकर की अगुआई में तैयार कर उसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया । तभी से इस दिवस को गणतंत्र दिवस जैसे पावन पर्व के रूप में मनाया जाता है । आज के दिन हम देश को आजाद करवाने वाले महान नेताओं ,शहीदों , तथा राष्ट्र नायकों याद कर यह शपथ लेते है देश के हर जन के उत्थान के लिए काम करेंगे साथ ही देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए हम राजनीतिक विचार धाराओं से ऊपर उठ कर काम करेंगे।

इस अवसर पर समाज सेवी सुनील प्रगति , अभिभाषक गण सुरेंद्र सिंह परमार , वीरेंद्र सिंह परमार , चंद्र प्रकाश जैन , सुनील कचनेरिया , पल्लव प्रगति , विशाल सोलंकी , शिवेंदु दसोंदी , सुमित पटेल , विजय सिंह खींची के साथ ही मुश्ताक पहलवान , बहादुर सिंह मेवाड़ा , विनोद यादव , रामू काका , जितेंद्र मेवाड़ा आदि उपिस्थत थे । कार्यक्रम में, स्वागत, मिष्ठान वितरण आदि के बाद अभिभाषक वीरेंद्र सिंह परमार ने मुख्य अतिथि एवम अभिभाषक गण का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!