Ashta News

महेन्द्र गोपालसिंह इंजीनियर के विजयी होने पर किया स्वागत

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

आष्टा। देश सहित प्रदेश एवं ग्राम्यांचलों में नागरिकों का भरोसा भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य किसी पार्टी पर नही रहा, इसका विशेष कारण है भारतीय जनता पार्टी जहां अपने कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखती है, वहीं अंतिम पंक्ति में बैठे नागरिकों के भविष्य की चिंता भी करती है। यही कारण है कि जहां देखों वहां भारतीय जनता पार्टी ही पूरे देश में जनसेवा का कार्य कर रही है।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 08 पर भारी बहुमत से विजयी हुए महेन्द्र गोपालसिंह इंजीनियर के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि को जैसे ही महेन्द्रसिंह इंजीनियर के विजयी होने की सूचना प्राप्त हुई त्वरित अपने साथी शमशान समिति अध्यक्ष पूर्व पार्षद पंकज यादव, पार्षद रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, मनीष धारवां, विजय मेवाड़ा के साथ उनके निज निवास पहुंचे और विजयी होने की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!