रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा नगर इकाई द्वारा महादेव नर्सिंग कॉलेज के संचालक द्वारा छात्रों के साथ हुई ठगी, और भविष्य के खिलवाड को लेकर आष्टा तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया गया!
जिसमे जिला सयोंजक शुभम व्यास ने बताया की पिछले 4 सालो से महादेव नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों के साथ ठगी की जा रही हे और कॉलेज संचालक द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर के संरक्षण में छात्रों को मारने की धमकी दी जा रही हे कॉलेज संचालक द्वारा और जो छात्र अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हे उनका एडमिशन रद्द किया जा रहा हे ताकि कोई भी छात्र इस विषय में आगे ना आए ! कॉलेज प्रबंधन द्वारा लगातार 4 सालो से छात्रों को झूठ बोलकर पैसा लिया जा रहा हे ! नगर मंत्री रजत सोनी ने बताया कि महाविद्यालय कहा संचालित हो रहा हे यह भी एक बड़ा प्रश्न हे , कॉलेज के पास खुद का भवन भी नहीं हे कोई दस्तावेज नहीं हे मान्यता के ।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा शाशन के सभी नियमो को ताक पर रखकर अपनी मनमानी की जा रही हे ! कॉलेज संचालक के बहुत सारे ऑडियो भी वायरल हुए हे जिसमे साफ उनकी गुंडागर्दी दिखाई दे रही हे उसमे एनएसयूआई के दलालो से संबंध बताकर छात्रों को साफ शब्दों में धमकी दी जा रही हे ! कॉलेज के पास कोई हॉस्पिटल की व्यवस्था नहीं हे, हॉस्पिटल में ट्रेनिंग के नाम पर 5000 रूपये लिए पर सर्टिफिकेट नहीं दिया अभी तक ! अभाविप ने मांग की ऐसे फर्जी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए , विद्यार्थियों को उनकी पूरी फीस वापस की जाए , एवं छात्रों को धमकी देने वाले कॉलेज संचालक को गिरफ्तार किया जाए एवं छात्रों की दलाली करने वाले एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर पर भी दंडात्मक कार्यवाही की जाए क्योकि ऐसे दलालो के कारण ही शिक्षा माफिया शिक्षा का व्यापारीकरण करते हे एवं छात्रों से लिखित में माफ़ी मांगी जाए !प्रदर्शन में विभाग सयोंजक हर्षित मेवाड़ा, नगर अध्यक्ष देवेंद्र बागवान सहित अभाबीप के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!