Ashta News

आष्टा पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही , आईपीएल पर सट्टा चला रहे 02 सटोरियों को दबोचा, 02 लेपटाप 10 मोबाइल नगदी सहित लाखो की सट्टा पर्ची जप्त

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

पुलिस थाना आष्टा द्वारा आईपीएल पर सट्टा चला रहे सटोरिये के ठिकाने जगमालपुरा आष्टा स्थित सटोरिये के खेत पर बने् मकान पर दबिश दी।

02 लैपटाप व 10 मोबाइल फोन सहित लाखो रूपये के सट्टे का हिसाब जप्त किया गया ।

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि जुआ-सट्टा चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जावें ।इसी के तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा निम्नलिखित कार्यवाहीयाँ की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 26.03.2024 को दौराने कस्बा भ्रमण जरिये मुखबीर सूचना मिली की जगमालपुरा के जंगल मे महेश कुशवाह के घऱ की पहली मंजील पर दो व्यक्ति लेपटाप तथा मोबाइल कि मदद से आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाईटन पर हार जीत का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा खेल रहे जिस पर पुलिस टीम हमराह बल के तस्दीक हेतु बताये गये स्थान पर रवाना हुई जहा दो व्यक्ति ,दो लेपटाप,10 मोबाईल कि मदद से आईपीएल के चैन्नई सुपर किंग्स तथा गुजराज टाईटन के मैच पर हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खेलते खिलाते हुए पाये गये ।जिनको पुलिस अभिरक्षा मे लिया जिनके कब्जे से 02 लैपटाप 10 मोबाइल फोन एवं लाखों रूपये के सट्टे का हिसाब व सट्टा सामग्री जप्त कर थाना आष्टा मे अपराध क्रमांक 161/2024 धारा 3/4,4(क) सट्टा एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर क्रर कार्यवाही की जा रही है ।

आरोपीः-1.अनिल उर्फ अन्नू पिता कैलाश नारायण मेवाडा उम्र 38 साल नि. अंजनी नगर आष्टा 2. महेश कुशवाह पिता अमर सिह कुशवाह उम्र 40 साल निवासी इसाई अस्पताल के पास सेमनरी रोड आष्टा

महत्वपूर्ण भूमिकाः-निरी.रविन्द्र यादव थाना प्रभारी आष्टा ,उपनिरीक्षक. -अजय जोझा , प्रधान आरक्षक- सुरेश परमार आरक्षक- हरिभजन मेवाडा,विनोद परमार.सुभम मेवाडा, राहुल,.अमन,धीरज ,गुलाब सैनिक- कमल परमार, आदि।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!