Ashta News

सी.एम. राइज़ स्कूल आष्टा में मतदाता जागरूकता हेतु लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत 18 फीट लंबी रंगोली बनाई ।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। नगर के सीएम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान ने हमारे प्रतिनिधि को बताया की विद्यार्थियों को रंगोली बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी तमन्ना, अंजली, परी, राधिका नामदेव, भूमिका, आराधना, क्रिश, प्रिंसराज, मोहित एवं प्रशांत द्वारा विद्यालय के फाइन आर्ट शिक्षक श्रीराम श्रीवादी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के उद्देश्य से 18 वर्ष के नवमतदाता एवं अन्य मतदाताओं की जागरूकता के लिए 18 फीट लंबी एवं चौड़ी रंगोली विद्यालय परिसर में बनाई। प्राचार्य ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से कहा कि आप अपने आस पास निवास कर रहे 18 वर्ष से अधिक के नवमतदाताओं को मतदान करने हेतु अपने घर आंगन एवं विद्यालय में इसी प्रकार रंगोली बनाकर जागरूक करें और विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

वही उन्होंने कहा कि सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नही है, तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से फार्म अवश्य भरे और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही गई। प्राचार्य द्वारा समस्त विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ को शपथ दिलाई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करें।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पहले भी मानव श्रृंखला बनाई थी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भविष्य में भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।


मतदाता जागरूकता रंगोली बनाने में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान, विष्णुप्रसाद पंवार, असमा खानम, अंत्येश धारवां, सतीश वर्मा, पदमा परमार, आरती विश्वकर्मा, पवन राया, जितेन्द्र मेवाडे़, निहायत मंसूरी, अमिता सोनी, नमीता लोवंशी, रघुवीर सिंह, गौतम चौरसिया, जितेन्द्र आर्य, भूपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र धववाल, लीला भिलाला, नेहा अंसारी, मनोज कुमार करमोदिया, डॉ. दीक्षा खंडेलवाल, मो. इमरान, विनय कुमार तिवारी, सपना यादव, डॉ. तेजपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राम सिंह, उर्मिला यादव, दिनेश कुमार शर्मा, नीता जैन, रामेश्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, निर्मलदास बैरागी, दिनेश गहरवाल, धीरम शर्मा, राजेश मालवीय, मनोज बड़ोदिया, गौरीशंकर मालवीय, श्रीमती वंदना सोलंकी, हुकुमचंद, शशि बिंजवा, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, अनिल पटेल, डी.एस. मांडवा, कमलेश कुमार वर्मा, मुकुंद सिंह बरोड़िया, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, रजनीकर महेश्वरी, एस.के. सिंगरिया, राजेश राठौर, आशीष विश्वकर्मा, सतीश पुस्पद, मोतीलाल पैरवाल, प्रिया गोहे, मनीष सोलंकी, विनोद नागदा, ममता अटेरिया, शुमायला सुल्तान, नेहा भूतिया, जेनसन सामुएल, स्वाति राठौर, बलवान सिंह, रीतिका तिवारी, सुनंदा वर्मा, पूजा मेवाड़ा, नेहा सोनी, विनोद मेवाड़ा, सीमा वर्मा, रीना विश्वकर्मा, राजकुमार मालवीय, रिजवान खान, श्रीश्रीराम श्रीवादी, के.डी. बैरागी, दीपिका चौहान, ज्योति ठाकुर, राजेन्द्र मालवीय, मुमताज मंसूरी, अमर सिंह मालवीय, शर्मिला गुर्जर, रिचा ठाकुर, मयंक जैन, राजेश मालवीय आदि उपस्थित थे।

आज घोषित 12 के परीक्षा परिणाम में सी एम राइस स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में बाजी मारी

श्रेया गुप्ता/श्री दिलीप गुप्ता 477 अंक लेकर मैथमेटिक्स जिले में फर्स्ट

मुस्कान दावरिया/श्री राजाराम डावरिया 472 अंक। कला संकाय जिले में फर्स्ट

आशीष/श्री जगदीश जी 470 अंक लेकर कॉमर्स संकाय जिले में फर्स्ट

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!