रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

नगर की बेटी साँची विश्वकर्मा ने उज्जैन में अभ्युदयपुरम जैन तीर्थ में पूज्य आचार्य भगवंत मुक्तिसागर सूरी.म.सा. एवं साध्वीश्री पद्मलताश्री जी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य रहे 47 दिवसीय उपधान तप की उग्र तपस्या में पूर्ण की है,, साँची नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अनोखीलालजी विश्वकर्मा की पोती एवं हरिओम विश्वकर्मा की बेटी हैसाँची की इस उग्र तपस्या से परिवार समाज एवं नगर में हर्ष का माहौल है।

2 जून को उज्जैन में तपस्या पूर्ण होने पर भव्य आयोजन होगा जहाँ सभी तपस्वीयो को पूज्य आचार्यश्री के द्वारा मोक्ष माल पहनाई जावेगी साँची के दादाजी अनोखीलालजी विश्वकर्मा ने बताया कि साँची की रुचि शुरू से ही जैन धर्म के सिद्धान्तों में रही है, वह घर पर भी जैन सिद्धान्तों का पालन करती है एवं वह विगत कई समय से साध्वीवर्या पद्मलताश्री जी के पास जैन आराधना कर रही है।




