Ashta News

भाजपा महिला मोर्चे ने मनाई मुखर्जी जी की जयंती,एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में माँ ताराबाई के हाथों लगवाया पौधा,विधायक रहे उपस्थित

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । भाजपा महिला मोर्चे ने आज नगर के प्राचीन बाँसबेडे मंदिर प्रांगण में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत माँ श्रीमती ताराबाई सुजानमल जी जैन के हाथों से पौधरोपण करवाया गया।

कार्यक्रम में आष्टा के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे। आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी सीहोर के महामंत्री श्री धारा सिंह पटेल, आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, आष्टा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती भुरुखा सिद्धिकी वी, उपस्तिथ रहे।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष श्रीमती ऋतु आनन्द जैन ने सभी का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता धनरूपमल जैन, पार्षद गण श्रीमती तारा कटारिया,कमलेश जैन, रवि शर्मा, सलीम खान, हिंदू उत्सव समिति अलीपुर के पूर्व अध्यक्ष बद्री भैया,युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष धारवा।

,महिला मोर्चा की श्रीमतीगिरजा कुशवाहा, श्रीमती अनीता ठाकरे, श्रीमती संध्या देवांग, श्रीमती रिंकी अनिल जैन, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती मधु पाठक, श्रीमती प्रेम बाई , श्रीमती उषा कुशवाहा सहित मोर्चे की अन्य पदाधिकारी बहने, जादूगर ग्रुप के सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!