रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा दिल्ली में आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रभारी व सह प्रभारिओ द्वारा मध्यप्रदेश के संगठन का नवीनीकरण करते हुए नई राज्य कार्यकारणी घोषित की, जिसमे आष्टा के वरिष्ठ अधिवक्ता जो की आम आदमी पार्टी से कई वर्षो से जुड़े हुए हैँ ओर विभिन्न पदों पर कार्य किया हैँ,

उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें प्रदेश सह सचिव के पद की जिम्मेदारी सोपी हैँ.इस अवसर पर श्री खान ने प्रदेश प्रभारी दिल्ली विधायक श्री बी एस जून,अमन शेर सिंह,मंजिन्दर सिंह,दिनेश चड्डा का आभार व्यक्त किया, ओर नई जिम्मेदारी को पूर्ण लगन व जोश से सँभालने का भरोसा दिया दिया,इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओ, साथी अधिवक्ताओ, व नागरिकों ने बधाई दी. ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


