Ashta News

पेंशनर्स एसोसिएशन आष्टा ने अपनी विभिन्न मागों के सदर्भ में सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। पेंशनर्स एसोसिएशन आष्टा ने अपनी मांगो के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती स्वाति उपाध्याय को सौंपा।

प्रदेश इकाई के आव्हान पर आष्टा तहसील इकाई ने अपनी 9 सूत्रीय मांगो के लिए शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ज्ञापन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को संबोधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा श्रीमती स्वाति उपाध्याय को सौंप कर मांग की कि पेंशनर्स लोगो ने पूरा जीवन अपने विभाग के माध्यम से शासन की योजनाओ का क्रियान्वयन किया हैं।

ज्ञापन के माध्यम से पेंशनर्स एसोसिएशन आष्टा ने अपनी विभिन्न मांगे केन्द्र सरकार के समान 50 प्रतिशत महंगाई राहत, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ राज्य के बीच धारा 49 समाप्त करे, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, स्वास्थय बीमा, 30 जून ओर 31 दिसम्बर को सेवा निवृत पेंशनधारियों को एक वेतन वृद्धी का लाभ, पेशनर्स की अविवाहित बेटी, विधवा परित्यागता बेटी को आजीवन थर्ड पार्टी परिवार पेंशन, छटवे सातवे वेतनमान का एरियर्स, आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षको को स्कूल शिक्षा विभाग के समान नियुक्ती दिनांक से नियमित वेतनमान समस्त शिक्षको के अर्जित अवकाश का नकदीकरण आदि मांगे रखी।

आगामी बैठक की तिथि 24 अगस्त 2024 भी निर्धारित की गई।ज्ञापन सौंपने वालो में इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पेशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश कुमार माथुर, तहसील शाखा अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा, एम.पी.शुक्ला, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, नारायणसिंह ठाकुर, कृष्णकांत गिरि, मनोहरलाल श्रीवास्तव, कालुराम साल्मी, खेमराज वर्मा, रामप्रसाद प्रजापति, आर.डी.मालवीय, राजबहादुर विश्वकर्मा, बद्रीप्रसाद सेन, डा. राजेन्द्र श्रीवास्वत, प्रेमनारायण शर्मा, सजनसिंह मेवाडा, मेहरबानसिंह, जगन्नाथसिंह मालवीय, पर्वतलाल मालवीय, केशव अडगले, डी.सी.मालवीय, प्रकाशचन्द्र मुंदडा, सुरेश चैहान, भरत चैधरी एवं अन्य पेंशन भोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!