रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आज अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच शाखा आष्टा द्वारा पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने हेतु ज्ञापन माननीय अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा को दिया।

ज्ञापन में अनुरोध किया गया के हाल ही में कर्नाटक सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को विधानसभा में पारित कर प्रदेश में लागू कर दिया गया है। और राजस्थान सरकार द्वारा भी विधानसभा में प्रोडक्शन एक्ट पारित कर दिया गया है। पर मध्य प्रदेश में अभी तक प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हुआ है वकील भी कोर्ट आफिसर होता है।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग करते हैं। ज्ञापन का वाचन प्रदेश सचिव भुपेंद्र सिंह राणा एडवोकेट ने किया अवसर पर ई भूपेंद्र सिह राणा, सुनील कचनेरिया, नंदकिशोर सरासिया,मुकेश वर्मा शहर अध्यक्ष,

कांतिलाल जोशी, सुधीर जोशी, निलेश शर्मा, भूपेश जामलिया, रविंद्र भाटी ,कुलदीप ठाकुर, सुधीर जोशी श्रीमती अनीता यादव, प्रदेश अध्यक्ष सक्सेना जी एडवोकेट बाबूलाल परमार, कार्तिक कारपेंटर, योगेश पटेल, विक्रम मालवीय, गोकुल कुशवाह,देवकरण धनवान के एल पेरवाल, निरंजन ठाकुर, सुनिल गुडवाल, जीवन सिंह नागलिया राजेश पचलासिया सहित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

