Ashta News

जिला पंचायत सीईओ ने किया मनरेगा अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने आष्टा के ग्राम भीलखेडी सड़क स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च इन दा ड्राई एरियास (ICARDA) द्वारा मनरेगा के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया।

उन्होंने ईकार्डा द्वारा किए जा रहे कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने किसानों के प्रशिक्षण के लिए बनाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दलहनी बीजों एवं केकटस पर होने वाली रिसर्च के बारे में वहां पर उपस्थित वैज्ञानिकों से विस्तार से जानकारी ली।

जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने इस अवसर पर एक पेड़ मां नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान आष्टा जनपद सीईओ श्री अमित व्यास, इकार्डा के शोधकर्ता श्री रोहित, बीडीओ सुश्री पूजा सोलंकी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला सीईओ श्री आशीष तिवारी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला पंचायत के कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया तथा वायुदूत एप पर अपलोड भी किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!