रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

सिविल अस्पताल आष्टा मेँ दिनांक 28जुलाई दिन रविवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जावेगा जिसमे विकास खंड आष्टा आष्टा के विभाग प्रमुख के साथ अधिकारी व कर्मचारी रक्तदान करने मेँ सहयोग करेंगे।

अनुविभागीय अधिकारी महोदय आष्टा व मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा भी आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए बताया है की रक्तदान महादान के इस केम्प मेँ आकर ब्लड डोनेट कर सकते है ज्ञात रहें की ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम मेँ स्वास्थ्य सेवाओं के उद्देश्य से 0 से 5 वर्ष तक बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच दस्तक दल द्वारा घर घर जाकर की जा रही है

जिन बच्चों मेँ खून की कमी पायी जाती है ऐसे बच्चों को सिविल अस्पताल आष्टा मेँ दल के द्वारा रेफर किया जाता है ऐसे बच्चों को ब्लड चढ़ाना अनिवार्य हो जाता है इन्ही आवश्यकताओ को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जावेगा।
