रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में स्वामी रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एनसीसी केयरटेकर डॉ कृपाल सिंह विश्वकर्मा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अबेका खरे द्वारा की गई।
मुख्यवक्ता डॉ कृपाल विश्वकर्मा ने कारगिल विजय पर्व की शौर्यगाथा विद्यार्थियों को बताई और वीर शहीद सिपाहियों को नमन किया साथ ही उन्होंने शासन की अग्निपथ योजना की भर्ती प्रक्रिया, पात्रता, ऑनलाईन पंजीकरण, वित्तीय पैकेज, अग्निवीर के बाद का जीवन, आगामी रैली, शारीरिक मापदण्ड और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी गई ।
इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा अबेका खरे ने कहा कि आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिनके कारण हम अपनी आजादी का आनंद ले पा रहे हैं। हम संस्था में जो भी दिवस जयंती आदि मनाने है उससे हमे सीखना चाहिए।आप सभी जिस भी क्षेत्र में है उसमे अपना उच्चतम कौशल विकसित करे।जिस प्रकार हमारे सेना के जवानों ने उच्चतम कौशल द्वारा बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन के हमले से देश की रक्षा की।हम अब उनके इस योगदान को नमन करते है।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद रोजगार मार्गदर्शन प्रभारी डा दीपेश पाठक ने बताया की इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य भारत के गौरवशाली इतिहास को युवा पीढ़ी तक पहुंचना है आज हम 26 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को 25 साल पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही भारतीय सेना द्वारा किया गया ऑपरेशन विजय भी अपने 25 साल पूरे किए हैं। हम सभी उन वीर बलिदानी सैनिकों को नमन करते है।
संचालन व आभार व्यक्त करते हुऐ कार्यक्रम सहप्रभारी वैभव सुराना ने भारतीय जनमानस को एकता में रहकर हर समस्याओं से लड़ने के बारे में शपथ दिलाई।कार्यक्रम समापन के बाद शहीदों की याद में महाविद्यालय स्टाफ,एनसीसी कैडेट व अन्य विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य डा अबेका खरे, डा दीपेश पाठक, डा कृपाल विश्वकर्मा ,वैभव सुराणा, जगदीश नागले व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।