माँ इक्षेश्वरी देवी अलीपुर के दरबार में चल रही श्री शिव महापुराण की कथा
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
भगवान अपने भक्तों के सदैव हर हर महादेव माँ इक्षेश्वरीके दरबार में चल रही श्री शिव महापुराण की कथा में पूज्य गुरुदेव दीपक जी शास्त्री ने बताया कि श्री शिव जी को श्रद्धा से एक लोटा जल चढ़ाया जाए भक्ति भाव से एक बिल पत्र चढ़ा दिया जाए तो देवाधिदेव महादेव उनके सभी कष्ट को हर लेते हैं भगवान अपने भक्तों के सदैव संग संग चलते हैं भगवान का तो यहां प्रण है जहां भगत मेरो पांव धरे वहां धरु में हाथ सदा संग डोलत फिरू कबहु ना छोड़ू साथ

जैसे शिव महापुराण में सती को भ्रम हुआ राम कौन है शिव जी के समझाने पर भी समझ नहीं आया देह को त्यागना पड़ा फिर पुनः हिमाचल राजा के घर पुत्री के रूप में आना पड़ा घोर तपस्या करने के बाद शिवाजी पुनःपति रूप में प्राप्त होते हैं और फिर शिव तत्व को जानने का निवेदन किया तो भोलेनाथ ने बड़ी श्रद्धा के साथ शिव तत्व का ज्ञान मां पार्वती को दिया माँ इक्षेश्वरी के दरबार में चल रही सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण की कथा में उक्त वचन पूज्य गुरुदेव श्री दीपक जी शास्त्री के मुखारविंद से कहे गए ।

28 तारीख रविवार शिव महापुराण कथा की पूर्ण आहुति महाप्रसाद के साथ होगी कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक का है अतः समस्त क्षेत्रवासी कथा में पधार कर धर्म लाभ लेवे हर हर महादेव।

