रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

अन्नपूर्णा की रखना आश्रम के महंत श्री श्री 1008 दीपक दास जी एवं उनके शिष्य राम भूषण दास त्यागी द्वारा कावड़ यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों का स्वागत सम्मान किया गया ।

सावन के पवित्र माह में कावड़ यात्रा ले जाने वाले यात्रियों के लिए अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम समस्त कावड़िया एवं भक्ति परिकर का निशुल्क रहना भोजन आदि व्यवस्थाएं की जाती है आष्टा का एकमात्र आश्रम है जिस पर संत सेवा गौ सेवा और तीर्थ यात्रियों की सेवा निरंतर की जा रही है।

