Ashta News

आरक्षित वर्ग निगम/मंडल अधिकारी कर्मचारी, सहकारी साख समिति मर्यादित भोपाल की 26 वीं साधारण आम सभा टाउन एंड कंट्री प्लान भोपाल के सभागार में सम्पन्न हुई

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

साख सहकारी समिति का वार्षिक सम्मेलन संपन्न ।

आरक्षित वर्ग निगम/मंडल अधिकारी कर्मचारी, सहकारी साख समिति मर्यादित भोपाल की 26 वीं साधारण आम सभा टाउन एंड कंट्री प्लान भोपाल के सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि बंशीलाल धनवाल जी संभागीय अध्यक्ष म.प्र. अजाक्स भोपाल से संभाग एवं विशेष अतिथि श्री विनोद कुमार बट्टी जी जिलाध्यक्ष अजाक्स भोपाल तथा संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक सदस्य डी. पी. अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। आमसभा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ,तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं भरतीय संविधान के निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर आम सभा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संस्था का वार्षिक लेखा-जौखा व अन्य प्रगतिशील गतिविधियों का अनुमोदन हुआ। मुख्य अतिथि ,संभागीय अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल जी के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया, साथ-साथ संस्था के सभी सदस्यों को उपहार के रूप में भातीय संविधान बुक का भी वितरण किया।

श्री धनवाल ने,बिना सहकार नहीं उध्दार का जय घौष बोलते हुए कहा कि सहकारी साख समितियां के माध्यम से एक सशक्त समाज का निर्माण होता है, वहीं सदस्यों के सुख-दुख तथा उनके परिवार की भलाई के लिए आपकी समिति कारगर साबित हुई हैं। ऐसी ओर सहकारी समितियो का निर्माण होना चाहिए , ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के साथ-साथ आर्थिक मजबूती भी मिले। आप सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए, समिति और ऊंचाई पर पहुंचे ,ऐसी कामना करता हूं। सफल आयोजन के लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं , एवं साधुवाद देना चाहूंगा।

अजाक्स जिला अध्यक्ष भोपाल विनोद कुमार वट्टी ने भी अपने उद्बोधन दिये।

आभ सभा में पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक सदस्य जे. के. अहिरवार, पूर्व अध्यक्ष निरंजन सोलंकी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र आम्रवंशी, उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी, संचालक सदस्य आर. पी. सिलोरिया, जसपाल बमनेले, हरिदास जाटव , श्रीमती सविता पटेल एवं संस्था के सभी सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गजभिये द्वारा कैलाश अहिरवार अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया।।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!