रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। पवित्र श्रावण मास में परम्परा निर्वहन अंतगर्त सीहोर सिद्धपुर के प्रख्यात गणेश मंदिर से महांकाल मंदिर उज्जैन तक सीहोर जिले के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ निकाली जा रही पदयात्रा, यात्रा संयोजक आशीष गेहलोत पूर्व पार्षद सीहोर एवं ईश्वरसिंह चौहान अध्यक्ष जिला करणी सेना की अगुवाई में मां पार्वती की नगरी आष्टा पहुचीं।
नगर के प्रवेश द्वार पर प्रभुप्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवं साथियो ने पदयात्रीगण का स्वागत किया। स्वागतकर्ताओ में जिला पंचायत सदस्य कमलसिंह चौहान, पूर्व सरपंच मधुसुदन परमार, समाजसेवी श्रीराम परमार, रामबाबू परमार, लक्ष्मीनारायण परमार, प्रेमसिंह परमार, रामचरण दावरिया, रामभरोसे परमार, वीरेन्द्रसिंह परमार एडवाकेट, कृपाल विश्वकर्मा, मनमोहन परमार, लोकेन्द्र परमार, भीमसिंह परमार, महेश मेवाड़ा आदि उपस्थित थे।
यात्रा संयोजक अशीष गेहलोत ने कहा कि 28 जुलाई दिन रविवार को भगवान गजानंद के दर्शन कर पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर से आर्शीवाद लेकर हम पार्वती नदी, पापनाशनी नदी, नेवज नदी, क्षिप्रा नदी का जल लेकर भगवान महांकाल का 3 अगस्त दिन शनिवार को अभिषेक करेंगे और सीहोर जिले की सुख समृद्धि व शांति हेतु उज्जैयनी में भगवान आशुतोष से प्रार्थना करेंगे।