Ashta News

रीना राजेश शर्मा बनी इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने इनरव्हील क्लब अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

सभी के सहयोग से इनरव्हील क्लब इतिहास रचेगा — श्रीमती रीना शर्मा

श्रीमती सुनीता धर्मेंद्र सोनी सचिव बनी।

आष्टा। इनरव्हील क्लब एक ऐसी राष्ट्रीय संस्था है जो हर अच्छे कार्य में हमेशा जुटी रहती है। मुझसे पहले भी क्लब के अध्यक्ष पद पर रही मेरी सभी बहनों ने क्लब का नाम काफी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और मैं भी आप सभी के सहयोग और आशिर्वाद से आष्टा इनरव्हील क्लब इतिहास रचेगा।

उक्त बातें नगर के कन्नौद रोड़ पर स्थित मोहिनी रेस्टोरेंट पर आयोजित इनरव्हील क्लब के शपथ विधि समारोह को संबोधित करते इनरव्हील क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि क्लब की सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा टीम भावना से कार्य करते हुए जो नाम क्लब का रोशन किया है, उसे हम भी और ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।

इनरव्हील क्लब का शपथ विधि समारोह अध्यक्ष श्रीमती जयश्री शर्मा ने नई अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा को कॉलर पहनाई। वर्ष 2024 -25 के लिए अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा, सचिव सुनीता सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा सोनी, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी, आई एसओ श्रीमती सरोज पालीवाल ,एडिटर श्रीमती श्रद्धा पालीवाल ने भी अपने – अपने पदों की शपथ ग्रहण की।सभी ने पदभार ग्रहण किया।शपथ विधि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा सेठिया रही। वहीं संचालन श्रीमती डॉक्टर चंद्रा बोहरा ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित इनरव्हील क्लब की बहने श्रीमती जया बोहरा , श्रीमती पदमा कासलीवाल,किरण रांका, श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती मंदाकिनी कासलीवाल , श्रीमती सीमा बैरागी, श्रीमती दीपिका सोनी आदि सभी इनरव्हील क्लब बहने उपस्थित रही।अंत में श्रीमती जया वोहरा ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!