रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा- नगर के वार्ड क्रमांक 16 में सेमिनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में 5 अगस्त 2024 दिन सोमवार को किड्स डे मनाया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के मार्गदर्शक एस एल परमार एवं प्राचार्य व उपप्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। किड्स डे पर विद्यालय परिवार द्वारा प्री प्राइमरी बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें फैंसी ड्रेस शो डांस गेम्स एक्शन राइम और मास्क वेलकम हिंदी मीनिंग जैसी हर्षित गतिविधियों पर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्री प्राइमरी विंग एकेडमिक इंचार्ज अंजलि चौरसिया, अंजू नावड़े एवं कल्चर इंचार्ज रीतिका चौहान, पूजा ठाकुर ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसी विभिन्न प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाती है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनका मानसिक विकास भी हो एवं अन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भी उन्हें उपलब्ध हो सके।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मागर्दशर्क शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उप-प्राचार्य विकास चौरसिया,
बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा,
अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान प्रियंका सारसिया, अनुभा रामानी, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।