रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे हर युवा अपना व अपने परिवार, नगर तथा प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। खेल से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं अपने आपको निखारने का सुनहरा अवसर भी होता है।
हमारे नगर के बेटे विराज विजय घेंघट ने राजस्थान के चित्तौड़ में आयोजित पॉवर लिफ्टिंग सब जूनियर में नेशनल गोल्ड मेडल जीतकर नगर का नाम रोशन किया है साथ ही अपने परिवार का नाम भी राज्य स्तर पर पहुंचाया है। यह हमारे प्रदेश और आष्टा नगर के लिए गौरव की बात है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने राजस्थान के चित्तौड़ में आयोजित नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में पॉवर लिफ्टिंग सब जूनियर में नेशनल गोल्ड मेडल विजेता रहे विराज विजय घेंघट के स्वागत सम्मान अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा विजेता विराज घेंघट एवं खेल अकादमी के प्रमुख अशोक साहू का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विराज घेंघट की इस उपलब्धि पर उनके स्नेहीजनों द्वारा खुली जीप को सजाकर विराज को सवार किया और ढोल-ढमाकों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से स्वागत जुलूस निकाला जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ। इस अवसर पर गबू सोनी, राजेश दुबे, जगदीश वर्मा, आकाश चौहान, मनीष किल्लौदिया, विनोद घेंघट, विजय घेंघट, रमेश भामा, कैलाश घेंघट, गोलू घेंघट, अर्जुन घेंघट सहित बड़ी संख्या में परिवारजन, ईष्टमित्र आदि मौजूद थे।