Ashta News

नगर के माहडिक परिवार ने की गौरी गणेश पूजन

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा नगर में शास्त्री कॉलोनी स्थित माहडिक परिवार ने अपने निवास पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गौरी गणेश की स्थापना गणेश चतुर्थी के चौथे दिन की यह त्यौहार महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार है मराठी महिलाएं इस त्यौहार को विशेष रूप से उत्साहपूर्वक बनती है मां गौरी स्थापना करने से मनचाही मनोकामनाएं पूर्ण होती है

विशेष रूप से सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र एवं सुख समृद्धि निरोगी काया रहे व धन धान से भंडार भरे रहे कुवांरी कन्याए अच्छे वर पाने के लिए यह पूजन करती है गौरी गणेश को प्रिय भोग पूरन पोळी का लगाया जाता है मां गौरी की स्थापना तीन दिवस रहती है माहडिक परिवार ने भजन भाव आरती के साथ पूजन संपन्न की।

इस अवसर पर नवरत्न गजानन महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनीता बबनराव महाडिक, अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा, नीता प्रतीक महाडिक, अश्वनी राजा माहडिक, गायत्री रवि कुशवाह, मंजू मुकेश कुशवाहा, पूजा सुशील कुशवाहा, माया नरेंद्र कुशवाहा,गीता भेरूलाल कुशवाह, स्वर्ण माहडिक, कृष्णा घनश्याम कुशवाहा, सुनीता चोपड़ा, नीता देवहरे, कृष्णा प्रेम नारायण जायसवाल, ज्योति दीपक मेवाडा, सुनीता देवकरण मालवीय, आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!