Ashta News

आष्टा में नगरीय प्रशासन मंत्री का किया स्वागत, नगर विकास हेतु सौंपा मांगपत्र

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय अपने एक दिवसीय दौरे पर शोकाकुल परिवार से मिलने हरदा पहुंचे। अपने हरदा दौरे के पहले मंत्री श्री विजयवर्गीय आष्टा स्थित नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां के निवास पर पहुंचे। जहां नगरीय प्रशासन मंत्री का फलों से तुलादान किया गया, तत्पश्चात्् नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर व स्वल्पाहार कराकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा मंत्री श्री विजयवर्गीय से नगर विकास से संबंधी चर्चा करते बुधवारा स्थित जल निकासी की समस्या से अवगत कराया। वहीं इसके निदान हेतु श्री मेवाड़ा ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर मांग पत्र भी मंत्री विजयवर्गीय को सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षद डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा, तारा कटारिया, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, उमेश शर्मा, राजेश बनवट, रूपेश राठौर, युवा पत्रकार अक्षत पाठक, जुगलकिशोर मालवीय, नितीन महांकाल, यश छाजेड़, सलीम ठेकेदार, राहत अली, अवनीश पिपलोदिया, विजय मेवाड़ा, मुबीन शाह, बिट्टू शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!