रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने राधा अष्टमी का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया राधा तू बड़ी भागिनी कौन तपस्या की तीन लोक तरण हरण सब तेरे आधीन राधा नाम का जितना बखान करें उतना कम है
एसी कड़ी मे स्वर्णकार समाज की अध्यक्ष रानी सोनी ने बताया की राधा भी एक नारी थी और हम भी एक नारी है मगर राधा रानी के बराबरी कोई नहीं कर सकता राधा रानी इसी कड़ी में रानी सोनी जी, भगवती सोनी जी, अर्चना सोनी जी पुष्पा सोनी जी कौशल्या सोनी जी निर्मल सोनी जी सरोज सोनी जी, साधना सोनी जी, वीणा सोनी जी, कीर्ति सोनी जी
, वीणा सोनी जी, मधु पाचम सोनी जी, रेखा सोनी जी, ज्योति सोनी, सुनीता सोनी जी, युवा संगठन अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जजावरा ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया।