Ashta News

मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने राधा अष्टमी का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास से मनाया

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने राधा अष्टमी का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया राधा तू बड़ी भागिनी कौन तपस्या की तीन लोक तरण हरण सब तेरे आधीन राधा नाम का जितना बखान करें उतना कम है

एसी कड़ी मे स्वर्णकार समाज की अध्यक्ष रानी सोनी ने बताया की राधा भी एक नारी थी और हम भी एक नारी है मगर राधा रानी के बराबरी कोई नहीं कर सकता राधा रानी इसी कड़ी में रानी सोनी जी, भगवती सोनी जी, अर्चना सोनी जी पुष्पा सोनी जी कौशल्या सोनी जी निर्मल सोनी जी सरोज सोनी जी, साधना सोनी जी, वीणा सोनी जी, कीर्ति सोनी जी

, वीणा सोनी जी, मधु पाचम सोनी जी, रेखा सोनी जी, ज्योति सोनी, सुनीता सोनी जी, युवा संगठन अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जजावरा ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!