रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आगामी नवरात्रि महोत्सव की तैयारी को लेकर आष्टा नगर की सार्वजनिक नवदुर्गोत्सव समिति कुम्हार मोहल्ला भाऊ बाबा मंदिर पीपल चौक पर आचार्य नगरपुरोहित पंडित महेंद्र पाठक,पंडित मनीष पाठक व पंडित दीपेश पाठक के द्वारा माताजी के पंडाल का विधिवत भूमि पूजन किया गया।
नौ दिनी महोत्सव में माता रानी के पंडाल स्तंभ एवं माता कक्ष का विधिवत पूजन मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के आतिथ्य में किया गया, समिति सदस्यों ने जानकारी देते हुऐ बताया की शुक्रवार को पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया.।
इस वर्ष भाऊ बाबा मंदिर पीपल चौक समिति द्वारा भव्य और अद्वितीय पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ पारंपरिक धार्मिक सजावट की जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगी।भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक व समिति सदस्य उपस्थित थे।