Ashta News

थाना पार्वती को मिली सफलता चोरी करने वाले आरोपीयो को धर दबोचा*

घरेलु सामान व विद्युत मोटर चोरी करने वालो के खिलाफ की सख्त कार्यवाही*

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

* पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना पार्वती पर पंजीबध्द अपराध क्रमांक 358/24,359/24,360/24 धारा 331(1), 305(5) बीएनएस में आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

घटना क्रम – दिनांक 16-17.09.24 को फरियादी देवकरण वर्मा निवासी ग्राम मैना, विनोद कुमार वर्मा निवासी मैना, राजेन्द्र जावरिया निवासी ग्राम मैना ने पृथक- पृथक रिपोर्ट दर्ज करवाई । फरियादी देवकरण के मकान के अंदर घुस कर एक सब्बल, 02 पांचहार्स पावर की मोटर, एक पण्डुब्बी विद्युत मोटर, एक लोहे का प्लायर।फरियादी विनोद कुमार के मकान से एक पंडुब्बी मोटर, बेलगाडी के दो पहीये, एक पांच हार्स पावर की मोटर, एक जलधारा, 07 कट्टी लहसन एवं फरियादी राजेन्द्र जावरिया के मकान से तांबे – पीतल के दहेज के बर्तन, एक पांच हार्स पावर की पण्डुब्बी, एक पांच हार्स पावर की मोटर, एक संबर्सीबल पंप, एक विद्युत मोटर का पंखा कुल किमती 153900 रुपये की अज्ञात आरोपियों ने रात्री में घर में अंदर ताला तोडकर शटर उठाकर चोरी कर ले गये। फरियादीयो की रिपोर्ट पर तत्काल थाना पार्वती पर अपराध क्रमांक क्रमशः 358/24,359/24,360/24 धारा 331(1), 305(5) बीएनएस का अज्ञात आरोपीयों के विरुध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस द्वारा कार्यवाही –*

आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी थाना पार्वती चिन्मय मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठीत की गई तथा घटना दिनाँक से ही आरोपी की पतारसी हेतु सीसीटीवी कैमरो में लगातार आरोपी की पहचान हेतु विडियो फुटेज देखी गई । तथा आरोपी की पतारसी हेतु मुखबीर मामुर किये गये तथा लगातार संभावित संदेहीयो से पुछताछ की गई जिसके परिणामस्वरूप दिनाँक 18.09.24 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नयापुरा रोड नाले के पार बैठकर चौरी मैं जो माल इकठ्ठा कर बैचने की बात कर रहै है की सूचना पर मय टीम के नाले के पार नयापुरा रोड पर मुखबिर द्वारा बताये हुलये एवं स्थान के तीन व्यक्ति बैठे हुए दिखे जो पुलिस की गाडी देखकर इधर उधर होने लगे। जिनको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर योजनावद्ध तरीके से पुछताछ किया परिणामस्वरूप देवकरण वर्मा पिता गंगाराम वर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम मैना, विनोद कुमार वर्मा पिता रमेश कुमार वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी मैना, राजेन्द्र जावरिया पिता सीताराम जावरिया उम्र 39 वर्ष निवीस ग्राम मैना के घरो में रात्री में ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया गया। घटना में चोरी गये मशरुका को आरोपीगणों से बरामद किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेजा गया।

*आरोपीः*-

1. सुभाष पिता रामचरण वर्मा उम्र 39 वर्ष ,

2. जसमतसिंह पिता गिरधारी लाल जाति कोली उम्र 32 वर्ष 3. श्याम पिता जगन्नाथसिंह जाति सुतार उम्र 38 वर्ष निवासीगण मैना

*सराहनीय भूमिका*

– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा, चौकी प्रभारी मैना उनि हरिनारायण वर्मा , प्र.आऱ 50 जगदीश, प्र.आर. 46 मनोज, आर. 200 राहुल वर्मा, आर. 139 कुन्दन चौधरी, ,सै मानसिंह , सै. 329 मनोहर सिंह , सै. 371 जगदीश प्रसाद एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!