60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ जनों के लिए शिविर आयोजित है।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
दिनांक 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को नगर के गायत्री मंदिर में केयर हॉस्पिटल, उपाध्याय आई केयर सेंटर, अल्फा पैथोलॉजी एंड डिजिटल एक्स-रे सेंटर के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर नगर के वरिष्ठ के लिए आयोजित किया जा रहा है।प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अतुल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को गायत्री मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ जनों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें निम्नानुसार विशेषज्ञ एवं सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
हृदय रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर हीरा दलोद्रिया (मधुमेह मेडिसिन), नाक कान गला रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर प्रवीर गुप्ता (सिविल सर्जन जिला चिकित्सा सीहोर), हड्डी रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर जीडी सोनी (बीएमओ सिविल हॉस्पिटल आष्टा), शल्य रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर भूपेंद्र परमार (सिविल हॉस्पिटल आष्टा), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना सोनी (केयर हॉस्पिटल आष्टा), नेत्र रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर अतुल उपाध्याय (उपाध्याय आई केयर सेंटर आष्टा), रेटिना स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर, दंत रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर गोपाल ठाकुर, डॉक्टर पाल एवं डॉक्टर अंकित सुराणा, पैथोलॉजी- डॉक्टर राहत अली (अल्फा पैथोलॉजी एंड डिजिटल एक्स-रे सेंटर), फिजियोथैरेपी- डॉक्टर विजय कुमार (आयुर्वेदा फिजियोथैरेपी), यूनानी/होम्यो- डॉक्टर शाईन, डॉक्टर मिनल सिंगी, डॉक्टर कैलाश शर्मा एवं डॉक्टर सूरज यादव ‘1 अक्टूबर को केयर हॉस्पिटल, उपाध्याय आई केयर सेंटर, अल्फा पैथोलॉजी एंड डिजिटल एक्स-रे सेंटर” के तत्वाधान में नगर के गायत्री मंदिर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में अपनी सेवा देंगे।
शिविर का समय सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक एवं मरीजों का रजिस्ट्रेशन 12:00 बजे तक रहेगा। शिविर संयोजक डॉक्टर अर्चना सोनी केयर हॉस्पिटल आष्टा, डॉक्टर राहत अली अल्फा पैथोलॉजी एण्ड डिजिटल एक्स-रे सेंटर, डॉक्टर अतुल उपाध्याय “उपाध्याय आई केयर सेंटर आष्टा”। नगर के सभी वरिष्ठ जनो से अपील है की इस शिविर का लाभ उठाएं।