विकास खंड के ग्राम पीपल्या सलारसी में जहां से ग्रामीण मुख पर रुमाल रखकर निकलते थे, वहां अब बैठकर चर्चा करते हैं
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। विकास खंड के ग्राम पीपल्या सलारसी में गंदगी व्याप्त थी।जब यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अमित व्यास को पता चली तो उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिए और स्वच्छता ही सेवा अभियान में साफ -सफाई के बाद वर्तमान स्थिति यह हो गई कि वहां अब लोग सुबह – शाम बैठकर बातचीत करते हैं।
पहले पीपल्या सालरसी जनपद आष्टा में यह स्थिति थी कि बिना रुमाल मुख पर रखकर वहां से निकल नहीं पाते थे। ग्रामीणों ने सीईओ श्री अमित व्यास एवं पंचायत का आभार व्यक्त किया।
ऐसी ही कृपा आष्टा के दोनो पार्क पर नजर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना की भी हो जाय ।