Ashta News

सिविल अस्पताल आष्टा के मीटिंग हॉल में स्वयं सेवी संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की समन्वय बैठक मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव हेतु आयोजित हुई।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

दिनांक 23 9 24 दिन सोमवार को सिविल अस्पताल आष्टा के मीटिंग हॉल में स्वयं सेवी संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की समन्वय बैठक मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव हेतु आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ जीडी सोनी द्वारा डेंगू से बचाव के उपाय, स्वच्छता पखवाड़ा आदि विषयों पर विस्तृत रूप से समझाया गया उन्होंने बताया की 7 दिन से ज्यादा पानी भरकर ना रखें पानी हमेशा ढक कर रखें फ्रिज की ट्रे को खाली कर लिया करें डस्टबिन नारियल की खोल आदि को फेंक दें हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें ।

इस अवसर पर मोहन श्रीवास्तव, बी बी ई भोपाल सिंह परमार, मलेरिया इंस्पेक्टर भगवत शरण लोधी, बलवान सिंह ठाकुर, बहादुर सिंह ठाकुर, चंद्र सिंह सोनानिया, कन्हैयालाल, हेमंत, बद्री प्रसाद वर्मा आदि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश प्रस्फुटन समिति आदि संस्थाओं भाग लिया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!