Ashta News

आष्टा के समीप ग्राम कोठरी में असहनीय हादसा सोयाबीन काट रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरने से 3 मजदूरो की मौत 5 घायल

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा के लिए आज दुखद खबर आई अचानक आकाशीय बिजली गिरने से खेत में सोयाबीन काट रहे मजदूरों में से तीन मजदूरों की मौत हो गई है दो मजदूरों को सीहोर रेफर किया गया बाकी घायल हैं उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से ग्राम में एवं नगर में शोक का वातावरण छाया आज दोपहर अचानक मौसम में करवट ली हल्की बारिश शुरू हुई आकाशीय बिजली कड़कने के कारण ग्राम कोठरी में मजदूरी कर रहे मजदूरों पर कहर बरसा आकाशीय बिजली अचानक पेड़ पर गिरी सभी मजदूर झुलस गए बिजली इतनी तेज थी कि तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई ।

कुछ घायल हुए दो मजदूरों को अधिक झुलस जाने के कारण जिला चिकित्सालय सीहोर भेजा गया नगर के एवं कोठरी के जनप्रतिनिधि आष्टा के सिविल अस्पताल पहुंचे इस दर्दनाक घटना के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्वाति उपाध्याय एसडीओपी आकाश अमलकर तहसीलदार पंकज पवैया तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टर को तत्काल इलाज के लिए निर्देश दिए परिजनों को दुखी देख राजस्व अधिकारी स्वाति उपाध्याय ने स्वयं मोर्चा संभाला परिजनों को शांतना प्रदान की एवं आर्थिक सहायता के लिए आवश्यक निर्देश दिए घायलों का इलाज जारी है एवं उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!