Ashta News

सृजन कान्वेंट हायर सेकेंड्री बोर्डिंग स्कूल के छात्र राष्टीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

43 वीं राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 24 सितंबर से 29 सितंबर तक रोहतक (हरियाणा ) में आयोजित होने जा रही है।सृजन कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल एवम बोर्डिंग के संचालक रामनरेश यादव एवम प्राचार्य पुष्पेंद्र दांगी ने बताया उक्त प्रतियोगिता में

सृजन कान्वेंट हायर सेकेट्री स्कूल एवम बोर्डिंग के छात्र द्रोण यादव, यश राज ठाकुर , जयवर्धन सेंधव , आशुतोष , साहिल यादव , कीर्ति राज पवार ,पृथ्वी राज , आदर्श ठाकुर बाल बैडमिंटन मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व हेतु आज रोहतक रवाना हुए।

सृजन कॉन्वेंट हायर सेकेंड्री बोर्डिग स्कूल के संचालक श्री राम नरेश यादव जी ,प्रचार्य श्री पुष्पेंद्र दांगी जी एवम् समस्त स्कूल स्टाफ ने छात्रों को माल्यार्पण कर करतल ध्वनि से उनका उत्साह वर्धन किया।

समस्त सृजन परिवार ने छात्रों को इस राष्टीय प्रतियोगिता में विजयी होकर अपने प्रदेश , जनपद सीहोर , नगर आष्टा औरअपने विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीष प्रदान किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!