Ashta News

नवरत्न परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में संपन्न

आष्टा श्री संघ के ऊर्जावान अध्यक्ष पवन जी सुराना एवं पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज जी गोखरू (नाकोड़ा) को राष्ट्रीय सलाकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया, वही मध्य प्रदेश सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में प्रियांश सुराना की नियुक्ति हुई, साथ ही अंकित वोहरा को नवरत्न परिवार आष्टा के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

गत दिवस पूज्य आचार्य विश्वरत्न सागर जी गुरुदेव की पावन निश्रा में नवरत्न परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में संपन्न हुआ।राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न प्रांतों की 250 शाखाओं के पदाधिकारी एवं हजारों शिष्य पधारे थे, कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ मंगलाचरण एवम पूज्य गुरुदेव नवरत्न सागर जी के चित्र अनावरण के साथ प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम में पूज्य गुरुदेव नवरत्न सागर के कृपा पात्र शिष्य आचार्य विश्वरात्न सागर जी की महती उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई, घोषणा में गुरुदेव का वरद हस्त आष्टा के ऊपर रहा, इसी तारतम्य में नवरत्न परिवार के संस्थापक आष्टा श्री संघ के ऊर्जावान अध्यक्ष पवन जी सुराना एवं पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज जी गोखरू (नाकोड़ा) को राष्ट्रीय सलाकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया,

वही मध्य प्रदेश सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में प्रियांश सुराना की नियुक्ति हुई, साथ ही अंकित वोहरा को नवरत्न परिवार आष्टा के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई।कार्यक्रम के अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जी जैन डग द्वारा व्यक्त किया गया।

नवरत्न परिवार में राष्ट्रीय स्तर पर नगर के सामाजिक सदस्य की नियुक्ति पर समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है,

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से चारो सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख श्री पारसमल सिंघी, नगीनजी वोहरा, लोकेंद्र जी बनवट, नगीन जी सिंघी, नंदकिशोर जी वोहरा आदि रहे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!