Ashta News

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में उच्च पद प्रभार दिए जावे —धनवाल

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

मध्यप्रदेश अजाक्स तो हमेशा से राज्य के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की विधिवत पदोन्नति के पक्ष में रहा है, जबकि शासन ने उच्च पद प्रभार दिए जाने के आदेश किये, इसी के परिपेक्ष में राज्य के प्रत्येक विभागों में उच्च पद प्रभार दिए जाने की श्रृंखला से संगठन की मांग को भले ही डाइवर्ट कर दिया हो ,लेकिन फिर भी अजाक्स तो आज भी अपनी मांग पर स्थिर व अडिग है।

अब बात करें किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग संचालनालय मध्यप्रदेश की, जिसमें पिछले वर्ष से उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया कछुआ रफ्तार से भी धीमी गति से चल रही है। जबकि उच्च पद प्रभार दिए जाने हेतु डीपीसी की कार्रवाई की जाकर ,प्रशासकीय अनुमोदन वर्ष 2023 में ही हो गया है। इसके बाद भी अभी तक कृषि विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध ,उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया है। इससे विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में काफी असंतोष व्याप्त है।

मध्यप्रदेश अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने, राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर, सहायक संचालक कृषि से उप संचालक कृषि, उप संचालक कृषि से संयुक्त संचालक कृषि के पदों पर उच्च पद प्रभार दिये जाने की मांग की है। श्री धनवाल ने बताया कि राज्य के अन्य विभाग में उच्च पद प्रभार प्रक्रिया बहुत तेजी से प्रचलित है, लेकिन कृषि विकास विभाग ने अभी तक शुरुआत ही नहीं की है। स्मरण रहे की प्रशासकीय स्तर पर पद रिक्त होने के कारण ,राज्य का सबसे महत्वपूर्ण विभाग के कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

श्री धनवाल ने मांग की हैकि किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश में भी उच्च पद प्रभार दिए जाय।।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!