रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आज दिनांक 27/09/2024 को सिविल अस्पताल आष्टा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर द्वारा आयोजित किया गया ।
जिसमें आज 227 मरीज की आंखों की जांच की गई जिसमें 71 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें सद्गुरु सेवा समिति, आनंदपुर नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए पहुंचाया गया साथ ही 90 मरीजों को चश्मे का वितरण किया गया… और 142 मरीजो को दवाईया दी गई.।
निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.डी. सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, मरीजों की आंखों की जांच नेत्र चिकित्सा सहा. डॉ.सुरेश सेन, डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, अनोखीलाल बामनिया, निकिता जायसवाल के द्वारा की गई।उक्त नेत्र शिविर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण समिति के सचिव वरिष्ठ डॉक्टर अतुल उपाध्याय भी उपस्थित रहे।