Ashta News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाई शहीद भगत सिंह जी की जयंती

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । शासकीय शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती मनाई। परिषद के कार्यकर्ताओ ने भगवसिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीद भगत सिंह जी को याद किया।

शहीद भगत सिंह जी जो कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा और राष्ट्रनायकों में से एक थे। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर को लाहौर में (अब पाकिस्तान में) हुआ था। उनकी जन्म जयंती आज पूरे भारत वर्ष में मनाई जा रही है और उनेह श्रद्धा से याद किया जा रहा देश के स्वाधीनता आंदोलन में बलिदान दे कर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह जी आय के युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत है।

भगत सिंह जी ने अपने बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । उनके विचार और बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा । उन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से आजादी की क्रांति की लो को तेज किया था ।उनके भाषण और विचार भारतीयों के लहू को गर्मा देते थे और आजादी की मांग के लिए उठी आवाज़ को प्रबल बना देते थे। भगत सिंह का संपूर्ण जीवन ही हम सब के लिये एक प्रेरणा है । उनकी जयंती के मौके पर शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को याद किया जाता है ।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र राजपूत, नगर मंत्री प्रिंस कुशवाह, नगर सह मंत्री सर्वेश जाटव, भरत सोनी,सुमित बगाना, दीपक जैन, मनीष प्रजापति, निखिल मालवीय, रजत सोनी, ऋतिक कुशवाह, पवन मेवाड़ा, हर्ष कुशवाह, प्रथम वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!