रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आगामी त्योहार नवरात्रि,गरबा,दशहरा,शरद पूर्णिमा, लव कुश जयंती और भी बीच में आने वाले त्योहारों को सुगमता एवम शांति के साथ मानने को लेकर प्रशासन ने हिंदू उत्सव समिति,दुर्गा मंडलों के समिति अध्यक्ष,सदस्य,दशहरा उत्सव समिति,गरबा उत्सव समितियां,।
इत्यादि समितियों सहित पत्रकार,गण मान्य नागरिकों सहित नगर के सम्मानियों की बैठक नवीन थाना परिसर में आयोजित की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्वाति मिश्रा उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा सभी अपने पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का, साउंड सिस्टम,गरबे वाली महिलाओं, बच्चियों को लाने ले जाने की व्यवस्था सुनियोजित करें,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर ने कहा सभी का त्योहार है
अच्छे से मनाए,नगर निरीक्षक रविंद्र यादव ने भी संबोधित कर कहा की अभी जो वर्तमान में घटनाए सुनने में आ रही है उससे सबक लेकर हम पहले से सतर्क होकर त्योहार मनाए।पुलिस के साथ आप सभी का सहयोग भी जरूरी है। आयोजक मंडल सभी व्यवस्था अच्छे से निभाए ।बारिश के कारण लाइट व्यवस्था को सही करवा लीजिए,पार्वती थाना पुलिस चिन्मय मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने सभी त्योहारों एवम होने वाली व्यवस्थाओं के विषय विस्तृत रूप में बताया। उन्होंने बताया की 6 स्थाई मंदिर और लगभग 14 जगह दुर्गा पांडाल बनाए जायेंगे। इसी बीच नगर में तीन जगह गरबे भी आयोजित किए जाएंगे।
दशहरे का जुलूस अपनी भव्यता के साथ पूरे नगर में निकलेगा साथ ही तीन जगह रावण दहन होगा,अलीपुर,पुराना दशहरा मैदान,नवीन दशहरा मैदान।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने सुझाव भी रखे।