Ashta News

नगर में सबके चहेते गो सेवक,धार्मिक गतिविधियों में सदेव आगे चलने वाले हरदिल अजीज राम वर्मा को हजारों लोगों ने बिदाई दी।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी ।

नगर में सबके चहेते गो सेवक,धार्मिक गतिविधियों में सदेव आगे चलने वाले हरदिल अजीज राम वर्मा का अचानक ह्रदय गति रुक जाने से देहावसान हो गया,समाचार सुन हर कोई स्तब्ध रह गया। नगर में जिसने समाचार सुना स्तब्ध रह गया।सभी भगवान कह कर संबोधित करने राम की शायद ऊपर वाले को भी आवश्यकता थी । राम वर्मा की निकली अंतिम शव यात्रा में हजारों समर्थक शामिल हुए ट्रैफिक पुलिस ने संभाली व्यवस्था वार्ड 15 से शुरू हुई अंतिम यात्रा नगर के मुख्य मार्ग कन्नौद रोड़ मंडी गेट अदालत चौराहा, गंज ,बुधवारा अस्पताल चौराहा होते हुवे श्मशान घाट जाकर शोकसभा में बदल गई।

समर्थक राम वर्मा जिंदाबाद,जब तक सूरज चांद रहेगा राम वर्मा का नाम रहेगा के गगन चुंभी नारे लगा रहे थे।शाम जब खबर आई सकल समाज के अध्यक्षों का मिलन समारोह चल रहा था अचानक खबर आने पर सभी ने राम वर्मा को याद किया और उनके समाज में योगदान को लेकर बताया। इतनी कम उम्र में इतनी प्रसिद्धि पा लेने वाले राम वर्मा को भूलना मुश्किल हे अभी कुछ दिनों पूर्व एक घटना मुझे याद उन्होंने कहा था कि में 24 घंटे में अभियुक्त को आपके सामने खड़ा कर दूंगा बस मुझे आप लोगो का विश्वास चाहिए।

कुछ शब्दों में राम भाई को आष्टा न्यूज,दबंग न्यूज भोपाल, न्यूज चैनल नेटवर्क81 की और से श्रद्धांजलि

कल रात को आष्टा थाना परिसर में आया था अटैक राम भरोसे वर्मा को जो राष्ट्रीय बजरंगदल के नगर अध्यक्ष थे ।आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद निकाली अंतिम यात्रा । मुक्ति धाम पर हर वर्ग के लोगो ने अश्रुपूर्ति श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!