रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा । करीब एक सप्ताह से रोजाना हो रही धीमी तेज बारिश से खेतों में तैयार खड़ी एवं कही कही कट चुकी सोयाबीन व अन्य फसलों को नुकसान होने की किसानों द्वारा लगातार शिकायते प्राप्त होने के बाद आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जावर क्षेत्र के दौरे के दौरान खेतो में उतरे,किसान भाईयों से चर्चा कर बारिश से फसलों को जो नुकसान हुआ उसे देखा एवं अन्नदाताओं से चर्चा की।
किसान भाईयों ने हो रही बारिश के कारण किस तरह फसलों पर विपरीत असर पड़ा है उसकी जानकारी दी । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने इसको लेकर कलेक्टर सीहोर श्री प्रवीणसिंह से चर्चा कर आष्टा क्षेत्र में बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराने, बीमा कम्पनी से पीड़ित किसानों को बीमा दिलाने को लेकर चर्चा की।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की किसान भाईयों के हर सुख दुख में में ओर मेरी पूरी सरकार अन्नदाता के साथ खड़ी है। किसानों ने फसलों का सर्वे कराने की मांग एवं बीमा दिलाने की बात कही है,इसको लेकर मेरे द्वारा आज ही एक पत्र कलेक्टर सीहोर को लिखा है तथा कलेक्टर सीहोर से चर्चा भी की है। कलेक्टर साहब ने पूरा भरोसा दिया है । इस दौरान जावर क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता भी साथ थे।