Ashta News

माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति स्मिता अमित मूंदड़ा निर्वाचित हुईं।

महेश्वरी समाज महिला मंडल द्वारा नवनिवाचित अध्यक्ष एवम पूरी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

नवनिर्वाचित माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति स्मिता अमित मूंदड़ा एवम समिति के सभी पदा धिकारियो का स्वागत श्री अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में श्रीमती नम्रता कमलेशजी मूंदड़ा ,श्रीमती चंदा महेशजी मूंदड़ा श्रीमती श्वेता अजयजी मूंदड़ा, श्रीमती नेहा अंकित जी मूंदड़ा द्वारा किया गया।

धाकड़ माहेश्वरी समाज की नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम श्री अमित जी मूंदड़ा का सम्मानीय पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित जी नागोरी एवम् उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा ललितजी नागोरी द्वारा भी साफा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर श्रीमती ममता आमोद जी बजाज उपाध्यक्ष, श्रीमती वर्षा संजय जी धारवा सचिव , श्रीमती संगीता संतोषजी झवर कोषाध्यक्ष , श्रीमति प्रीति लोकेंद्र जी धारवा कोषाध्यक्ष,श्रीमतिकल्पना मुकेशजीआर्य विशेष सलाहकार, श्रीमती कविता मनिषजी धारवां विशेज सहयोगी,श्रीमती उपलब्धि लव जी नागोरी विशेष सहयोगी, श्रीमति विश्रांति राजेश जी गुप्ता, श्रीमती आयुषी सोनूजी गुप्ता मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!