रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
![](https://ashtanews.in/wp-content/uploads/2024/11/1000520708.jpg)
आष्टा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आष्टा में, जिला स्काउट गाइड संघ सीहोर द्वारा रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्काउट गाइड सचिव संतोष सोनी एवं प्रभारी श्री मनोज बड़ोदिया के प्रयासों से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया । एवं सीहोर डीआईओ संजय सिंह तोमर एवम् डी ओ सी राजेश मेवाड़ा के संरक्षण में रक्त दान महादान को लेकर 32 यूनिट रक्तदान किया गया ।
![](https://ashtanews.in/wp-content/uploads/2024/11/1000520671-1024x768.jpg)
75 वा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अधिकारियों, शिक्षक, स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को स्टिकर लगाए गए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद सिंह कुशवाह, उत्कृष्ट प्राचार्य सिधवत खान एवं समस्त स्टाफ का सहयोग इस कार्यक्रम में सरहनीय रहा।
![](https://ashtanews.in/wp-content/uploads/2024/11/1000520858-1.jpg)
जिला प्रशिक्षक श्री सुधीर विश्वकर्मा जी ,डॉक्टर देवेंद्र साहू,अंतेष धारवा,संतोष सिंह आर्य मुकुल सिंह बालोदिया, गौरीशंकर मालवीय ,जितेंद्र मेवाड़ा ,धीरज शर्मा, राजेश राठौर ,कासिम खान ,अमर सिंह और मयंक चंदेल द्वारा रक्त दान किया गया। अपने वृक्ष अपना पर्यावरण के तहत सचिव संतोष सोनी जी द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओ ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया।
![](https://ashtanews.in/wp-content/uploads/2024/11/1000227550-6-1024x454.jpg)
![](https://ashtanews.in/wp-content/uploads/2024/11/1000000426-4-724x1024.jpg)
![](https://ashtanews.in/wp-content/uploads/2024/11/1000000425-15.jpg)