रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
दिनांक 20/10/2024 को सूचनाकर्ता ने थाना अहमदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19/10/24 को मैं काम पर गया था शाम को आया तो मेरी पत्नि घर पर नहीं थी आस पास तलाश किया नहीं मिली कि रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर जांच में लिया।
गुमशुदा के संबंध में तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना पर जानकारी गुजरात के मोरवी जिला में होना प्राप्त हुई वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर थाना प्रभारी अविनाश भोपले ने अहमदपुर की टीम को गुजरात रवाना किया ।
अहमदपुर टीम द्वारा दिनांक 08/11/24 को गुमशुदा को तहसील वाकानेर जिला मोरवी गुजरात मे सकुशल दस्तयाब किया ।
*सराहनीय योगदानः* – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , सउनि पर्वत सिह मीणा, आरक्षक 491 राधेश्याम पटेल, आरक्षक 464 विकाश चोरासिया ( सायबर सेल सीहोर ) सराहनीय काम रहा है ।