रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा नगर की मां पार्वती धाम गौशाला में गोपाष्टमी के उपलक्ष में रविवार को गौ माता की पूजन एवं गौ सेवकों का दीपावली के पश्चात सम्मान समारोह आयोजित होगा गो पूजन कार्यक्रम में सभी गौ सेवक मातृशक्ति महिला मंडल व दानदाताओं एवं पत्रकार बंधुओ का सम्मान समारोह रखा गया है मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने बताया है कि गोपाष्टमी पर्व पर गौ माताओं का विशेष दिन रहता है इस दिन हर वह व्यक्ति जो हिंदू सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है वह गौ माता की पूजा-अर्चना अवश्य करते हैं गौ माता में 33 करोड़ देवी देवता का वास रहता है मां पार्वती धाम गौशाला समिति की ओर से सभी गो प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।
समय दिनांक 10/11/2024 दिन रविवार
समय दोपहर 3:00 से
स्थान मां पार्वती धाम गौशाला भोपाल रोड आष्टा