Ashta News

आष्टा में अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या: अपराधियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर

विगत दिनों आष्टा तहसील के ग्राम गुराडिया रूपचंद में अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती मोतन बाई पति श्री हमीर सिंह जांगड़ा की खेत पर काम करते हुए हत्या कर पैरों को काटकर गहने निकाल लिए गए। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर के नेतृत्व मे कांग्रेस द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौपा।

जिसमे लिखा कि दिनदहाड़े खेत पर कार्य कर रही बुजुर्ग महिला मोतनबाई उम्र 60 साल की गला घोंटकर हत्या कर दी। यही नही चंद रूपये की चांदी की कड़ी को लेकर बेरहमी से वृद्धा के पैर काट दिए। और कड़ी निकालकर ले गए। और पुलिस चार दिन तक लाचार फिरती हुई नजर आ रही है।

यह घटना बेहद दुखद और अमानवीय है। आष्टा तहसील के ग्राम गुराड़िया रूपचंद में अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिला श्रीमती मोतनबाई की निर्मम हत्या के बाद, अपराधियों द्वारा उनके पैरों को काटकर गहने निकालना एक गंभीर अपराध है। इस प्रकार के जघन्य कृत्य से पूरे क्षेत्र में रोष और भय का माहौल है।महिला कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है।

इस ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पुलिस की लापरवाही से चार दिनों तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जो चिंता का विषय है।आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिले और ऐसे जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!