Ashta News

यातायात पुलिस का अभियान: आष्टा शहर के व्यस्त मार्गों से अवैध वाहन हटाए, चालानी कार्रवाई की

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा: दिनांक 24.11.2024 और 27.11.2024 को यातायात पुलिस आष्टा ने शहर के व्यस्ततम और संकरे मार्गों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस टीम ने कन्नौद रोड, हाट-बाजार, भोपाल मार्ग और सिविल अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों में नो पार्किंग में खड़े और बेतरतीब वाहनों को हटाया। साथ ही, 18 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें कुल ₹9,000 का समन शुल्क वसूला गया।

टीम का योगदान:

इस अभियान में उपनिरीक्षक ललित गुप्ता (यातायात प्रभारी आष्टा), सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सोनी, प्रधान आरक्षक चंदर सिंह और आरक्षक हिम्मत सिंह सहित यातायात बल आष्टा की टीम शामिल रही।यातायात पुलिस ने बताया कि शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!