Ashta News

डॉ महेश मेवाड़ा राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न सम्मान पुरस्कार से हुए सम्मानित हार्दिक शुभकामनाएं

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा – कई शासकीय एवं अशासकीय राष्ट्रीय कार्यक्रमों से लेकर समाज सेवा में अपना योगदान देने वाले मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से प्रतिज्ञा जन शिक्षण जन जागरण समाजसेवी संस्था के संस्थापक डॉ.महेश मेवाड़ा को राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया l

आपको बता दे की शिक्षा के क्षेत्र से लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में जहां चाहे वहां जन शिक्षण जन जागरण समाज सेवा हो या चिकित्सा जन जागरूकता चिकित्सा जन शिक्षा आदि में शिक्षा को लेकर कार्य करने वाले कई महानुभावों को

भोपाल में ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के कार्यक्रम में श्री कृष्ण सूर्यवंशी चेयरपर्सन म्युनिसिपल कॉरपोरेट भोपाल,मेजर जनरल श्री श्याम श्रीवास्तव,डॉ. शबाब आलम अध्यक्ष ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान दिल्ली,श्री बृजेश कुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष जन स्वास्थ्य रक्षक एवं आरोग्य मित्र कल्याण संगठन,श्री जीवनलाल सेन कार्यकारी अध्यक्ष प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन,श्री जे.के. मालवीय प्रदेश प्रभारी जीएमवीएसएस आदि के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे डॉ महेश कुमार मेवाड़ा को राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न पुरुषकार सम्मान पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया l

इस अवसर पर अलग अलग राज्य एवं जिले से आये महानुभव,जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे l

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!