Ashta News

व्यापार महासंघ के प्रेरणा स्तंभ और नींव रखने वाले स्वर्गीय आदेश जी शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ा बाजार, आष्टा में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

रिपोर्ट:राजीव गुप्ता आष्टा, जिला सीहोर (म.प्र.)

आष्टा, जिला सीहोर (म.प्र.):व्यापार महासंघ के प्रेरणा स्तंभ और नींव रखने वाले स्वर्गीय आदेश जी शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ा बाजार, आष्टा में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

यह सभा 8 दिसंबर 2024 को शाम 7:00 बजे पीपल चौक पर संपन्न हुई।स्वर्गीय आदेश जी शर्मा का व्यक्तित्व:स्वर्गीय आदेश जी शर्मा अपनी हंसमुख, मिलनसार और समाजसेवी छवि के लिए नगर में अत्यंत प्रिय थे।

3 दिसंबर 2024 को उनका स्वर्गवास हो गया, जिससे व्यापार महासंघ और नगरवासियों में गहरा शोक व्याप्त है।

सभा में उपस्थिति:नगर के सभी संगठन प्रमुख, अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्षगण ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर दिवंगत आत्मा को नमन किया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय आदेश जी शर्मा के योगदानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!