रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तथा सुशासन सप्ताह के आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेवदा, खामखेड़ा,बैजनाथ,टीटोरिया,खड़ी हॉट में शिविरों का आयोजन किया गया।

अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आज आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने आष्टा तहसील के ग्राम सेवदा में 30 लाख के,खामखेड़ा में 13 लाख के,बैजनाथ में 13 लाख 14 हजार के,टीटोरिया में 2 लाख 91 हजार के,खड़ी हॉट में 19 लाख 99 हजार के कुल लगभग 74 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये।

आयोजित कार्यक्रमो शिविरों में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि मप्र में आपकी जो सरकार डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में कार्य कर रही है उस सरकार की ये सोच है कि कोई भी ग्राम विकास की किरण से अछूता नही रहे। मेरा अन्नदाता,युवाओ,महिलाओं,बुजुर्गों,सभी जाति,वर्ग के लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले जिसके वे पात्र है।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में,आपका विधायक आपके द्वार पहुचा है। आपकी सबकी सेवा ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगाए जा रहे हैं ।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ ही 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं।

शिविर में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की शिकायतों, आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए तथा सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत लगाए जाने वाले कैंपों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन गांव की ओर अभियान भी चलाया जाएगा।

इस अभियान में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज आष्टा के ग्राम सेवदा,खामखेड़ा,बैजनाथ,टीटोरिया,खड़ी हॉट में शिविर आयोजित किये गये है। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की आज शिविर में एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा,नायब तहसीलदार मुकेश सांवले,गोविंद शर्मा,मैना मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य,सभी बूथों के अध्यक्ष, बूथ समिति के सदस्य सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्तिथ रहे ।बूथ समितियों के सदस्यो का किया स्वागत-सम्मानआज आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर एवं मैना मंडल अध्यक्ष श्री सुनील आर्य सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवदा,खामखेड़ा,बैजनाथ,टीटोरिया,खड़ी हॉट के बूथ के सभी बूथ समितियों के अध्यक्षों-सदस्यो कास्वागत सम्मान किया ।

