Ashta News

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज ग्राम आंवलीखेड़ा, रामपुरा कला,सिंगारचोरी,झिकडी मेवाती में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में शिविरों का आयोजन किया गया।

शिविर में लाखों रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने किये ।

इस अवसर पर शिविरों में आये ग्रामीणजनों को आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाकर सरकार की 45 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 63 सेवाओं से शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि वर्ष 2047 तक हमारा भारत देश एक पूर्ण विकसित देश बने।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार का यह लक्ष्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने स वंचित न रहे।

“लाखो के निर्माण एवं विकास कार्यो का किया लोकार्पण-शिलान्यास”

आज मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा लाखो के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास किये गये।

पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट, रेवाशंकर जी,खाचरौद मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार,जितेन्द्र सोलंकी,महेंद्रसिंह ठाकुर सहित कई पंचायतो के सरपंच सहित सभी बूथ अध्यक्ष, सदस्य,ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!