हमारे देश के लोकप्रिय कृषि मंत्री, माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में, सुधा अमृत के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन विदिशा में किया गया।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

इस कार्यक्रम में सुंदर फूड्स एवं सुधा अमृत के डायरेक्टर श्री कार्तिकेय सिंह चौहान, आदरणीय श्री कुणाल सिंह चौहान, सुंदर फूड्स के सीईओ श्री गगन जी, श्री सचिन जी और श्री रवि जी उपस्थित रहे।

पूरे भारत से पधारे सुधा अमृत परिवार के सदस्यों को श्री माँ वैष्णवी किसान बाजार आष्टा की ओर से शुभकामनाएं, गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वीरेंद्र राठौर, गुरुचरण परमार आशीष वर्मा मुकेश महेश्वरी धर्मेंद्र राठौर दीपकराठौर , एवं अन्य मित्रगण की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माननीय कृषि मंत्री जी के साथ-साथ माननीय विधायक जी, जिला अध्यक्ष जी, और कलेक्टर महोदय भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने।

यह कार्यक्रम हर्ष, उत्साह और सम्मान के भावों से परिपूर्ण रहा।जय माता दी!

