Ashta News

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय, जो एक प्रमुख भारतीय राजनीतिक विचारक, समाजसेवी और भारतीय जनसंघ के नेता थे, की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंडित उपाध्याय सादा जीवन और उच्च विचार के प्रतीक थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया और भारतीय राजनीति में एक सशक्त राष्ट्रवाद की नींव रखी, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री मेवाड़ा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का विचार प्रस्तुत किया, जिसमें समाज के हर वर्ग का उत्थान शामिल था।

उनका जीवन निष्ठा, त्याग और सेवा की मिसाल है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने में उनका योगदान अतुलनीय रहा।इस अवसर पर पार्षद रवि शर्मा, उमेश शर्मा, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, हसीब खां, पूरणसिंह मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा, रामनारायण मेवाड़ा, मनीष किल्लौदिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

यूनानी पद्धति देश की सबसे पुरानी पद्धतियों में से एक है – रायसिंह मेवाड़ा

यूनानी-डे के अवसर पर कम्युनिटी हाल में लगा निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर

आष्टा। यह दिवस हर साल महान यूनानी विद्वान और समाज सुधारक हकीम अजमल खान की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यूनानी चिकित्सा पद्धति के निवारक और उपचारात्मक के माध्यम से स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में जन-जागरूकता फैलाना है।

यूनानी चिकित्सा पद्धति शरीर में उपस्थित चार द्रव रक्त, बलगम कफ, सफरा पीला पित्त और सौदा जैसी बीमारियों का उपचार करती है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने यूनानी-डे के अवसर पर कम्युनिटी हाल में निःशुल्क यूनानी शिविर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।

कार्यक्रम में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सुराना, पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद प्रतिनिधि अतीक कुरैशी, नसरूल्ला खां पप्पू पदमसी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों का डाॅ. बुशरा सिद्दीकी, डाॅ. हसीब कुरैशी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि यूनानी-डे महान यूनानी विद्वान और समाज सुधारक हकीम अजमल खान की याद में संपूर्ण देश में मनाया जाता है। यूनानी पद्धति देश की सबसे पुरानी पद्धति है, आजकल लोग जल्दबाजी के चक्कर में इस पद्धति से दूर हो गए है। यूनानी औषधि आमतौर पर मिलने वाली दवाईयों से काफी सस्ती रहती है और असरदार औषधि रहती है।

कार्यक्रम को भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सुराना, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, नसरूल्ला खां पप्पू पदमसी ने भी संबोधित कर यूनानी औषधि के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकार जहूर मंसूरी, मोहम्मद सादीक, पूरण मेवाड़ा सहित स्वास्थ्य टीम एवं नागरिकगण मौजूद थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!