Ashta News

आयुष चिकित्सक सम्मेलन और यूनानी दिवस पर अश्वगंधा जागरूकता अभियान और चिकित्सक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु:

आयोजन स्थल: ब्लॉक जनपद सभागार

आयोजक: डॉ. शाइनी अंजुम (ब्लॉक नोडल एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी, आष्टा)

मुख्य अतिथि: अंजनी चौरसिया पार्षद एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कैलाश शर्मा

सम्मान:आयुष डॉक्टर, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।यूनानी चिकित्सा जागरूकता और मरीजों की सेवा में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान।

पत्रकारों (किरण रांका, धनंजय जाट) डॉ मीना सिंगी और यूनानी प्रचार में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

विशेष आकर्षण

स्वास्थ्य क्वीज़ प्रतियोगिता में डॉ. रिज़वान, डॉ. जामलिया और डॉ. सोहैल अली ने पुरस्कार जीते।मरीजों को मुफ्त औषधीय पौधे (अश्वगंधा) वितरित किए गए।स्वास्थ्य जांच शिविर में शुगर, बीपी और अन्य जांचों के साथ दवा वितरण हुआ।यूनानी विभाग ने अश्वगंधा के औषधीय महत्व पर जागरूकता फैलाई।

कार्यक्रम का संचालन जुनेद खान ने किया और आभार व्यक्त डॉ. शाइनी अंजुम ने किया।निष्कर्ष। यह आयोजन यूनानी चिकित्सा के प्रचार-प्रसार, आयुष डॉक्टरों के सम्मान और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला रहा।

आयुष चिकित्सक सम्मेलन अश्वगंधा जागरूकता प्रतिभागी एवं चिकित्सक सम्मान समारोह सम्पन्न शासन के निर्देश पर ओषधि पौधे अश्वगंधा जागरूकता के पुरुस्कार एवं आयुष डाक्टर सम्मान एवं यूनानी दिवस कार्यक्रम स्थानीय ब्लॉक जनपद सभागार में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का आयोजन डाक्टर शाइनी अंजुम ब्लॉक नोडल एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी आष्टा के द्वारा कराया गया जिसमे सर्व प्रथम अतिथि गण अंजनी चौरसिया पार्षद एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सोलंकी साहब कि अध्यक्षता में एवं विशेष अतिथि कैलाश शर्मा कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह हुआ साथ यूनानी दिवस के अंतर्गत मरीज़ों को दवा एवं मुफ्त पौधे भीं वितरित किये गये सम्मान पाने वालो में स्वास्थ्य छेत्र से जुड़े डाक्टर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को उनके योगदान के लिए पुरुस्कर्त किया गया एवं शासकीय चिकित्सालय में वर्षो से मरीज़ों के सहयोग एवं यूनानी विभाग के जागरूकता अभियानो केम्पो से जुड़े वरिष्ठ नागरिक श्री रशीद खान नेता ज़ी एवं अन्य लोगों का भीं सम्मान किया गया साथ ही डाक्टर शोएब नागोरी वरिष्ठ चिकत्सक डॉ रिज़वान डॉ शोएब अली डॉ राशिद डॉ सबीहा डॉ डॉ कैलाश शर्मा डॉ सोलंकी साहब डॉ जामलिया ज़ी डॉ मीना सिंघी डॉ का भीं सम्मान किया गया साथ ही पत्रकार किरण रांका एवं धनजय जाट पत्रकार का समय समय पे आयुष का प्रचार हेतु खबरों के लिए भीं सम्मान किया गया दवा विक्रेता संघ उपाध्यक्ष जुनेद खान एवं फेज़ उद्दीन पत्रकार केमिष्ट का यूनानी प्रचार प्रसार एवं अश्वगंधा अभियान में सक्रिय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही आशा कार्यकर्ता नसरीन अली एवं अन्य को भीं यूनानी पेथी कार्यों हेतु कैम्प व अन्य कार्य में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्वीज़ आकर्षण का केंद्र रहा एवं डॉ रिज़वान डॉ जामलिया एवं डॉ सोहैल अली नें पुरुस्कार जीते स्वागत भाषण डाक्टर शाइनी अंजुम नें दिया एवं अश्वगंधा के ओषधीय महत्व कि जानकारी दी एवं अतिथियों को पौधे स्वागत बेला में दिए गये ज्ञात रहे यूनानी विभाग अपने कार्यक्रम में हमेशा पौधे अवश्य देता हेकार्यक्रम में मरीज़ों कि जाँच शुगर बीपी कि जाँच एवं दवा वितरण भीं हुआ एवं यूनानी डे के महत्व पर पर भीं डाक्टर शाइनी नें प्रकाश डाला कार्यक्रम में नगर के नागरिक मरीज़ डाक्टर एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचलन जुनेद खान द्वारा किया गया आभार डॉ शाइनी द्वारा दिया गया

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!